मध्यप्रदेश,भिंड। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीपुर गांव में देसी शराब ठेके के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार मुरलीपुर गांव में बने देसी शराब ठेके के पास 55 वर्षीय अधेड़ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मौके मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।