पाकिस्तान की जेल से उन्नाव के युवक की रिहाई से परिजनों में खुशी

0
66
Oplus_131072

उन्नाव।सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर स्थित सुल्तानखेड़ा गांव के रहने वाले सूरजपाल तीन साल पहले भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे। महीनों तक तलाश कर रहे परिजनों को पता चला कि सूरजपाल पाकिस्तान जेल में बंद है। तब पाकिस्तान दूतावास ने भारतीय एम्बेसी को सूरजपाल के जेल में बंद होने की जानकारी दी थी। तब से परिजन उसके घर लौटने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को मीडिया के जरिए जब परिजन को सूरजपाल की रिहाई की खबर मिली तो उनके चेहरे खिल उठे। पत्नी सुरजा देवी का कहना है कि उन्हें पता था कि सूरजपाल जीवित है। वह जल्द घर लौट कर आएगा। अभी उन्हें अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी दी गई है। अभी तक सूरजपाल की रिहाई की सूचना अधिकृत तौर पर नहीं मिली है। मामले में सूरज पाल के चचेरे भाई रमेश ने कहा कि यदि सूरजपाल की रिहाई हुई है तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। हम लोग चाहते हैं कि वह जल्द अपने घर लौट आए। हम सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीती बातों को याद करते हुए रमेश बताते हैं कि सूरजपाल घर से अक्सर कई कई माह तक गायब रहता था। सूरजपाल के पिता स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते थे। बेटे की मानसिक स्थिति की चिंता में उनकी मौत हो गई थी। इकलौते बेटे के अचानक लापता होने से वृद्ध प्रेमा भी गुमसुम रहने लगी थी। पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि तीन साल पहले पति कहीं चले गए थे। कुछ दिन तक परिजनों ने गौर नहीं किया। जब वह बहुत दिन तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि सूरजपाल पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है। बीएसएफ की ओर से परिजनों से संपर्क करके सूरजपाल की शीघ्र रिहाई का भरोसा दिलाया गया था। शुक्रवार को मीडिया से पता चला है कि मेरे पति सूरज पाल रिहा हो गए है। वही इस पूरे मामले में एसपी उन्नाव ने बताया कि अधिकारिक रूप से अभी तक ऐसे किसी मामले से संबंधित को कोई जानकारी नहीं मिली है। उसकी रिहाई का कोई पत्र भी नहीं मिला है। मामले की जानकारी करवाई जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here