संदिग्ध परिस्थितियों चार झोपड़ियों में लगी आग,मवेशियों की जलकर मौत

0
63
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के लुधौरीपुर के डेरा निवासी नौवा, कल्लू, माखन, जफरान आदी ने बताया कि गांव के किनारे स्थित झोपड़ियों में वह अपने परिवार के साथ में रहकर गुजर बसर करते थे। शुक्रवार दोपहर अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। शोर सुनकर लोग अपनी झोपड़ियों के बाहर आ गए। तेज हवा चलने से एक के बाद आस पास की अन्य झोपड़ियों में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से जब तक आग पर काबू पाते, तब तक आग की चपेट में आने से झोपड़ियों के पास बंधे चार मवेशी जिंदा जल गए। जिससे मवेशियों की मौत हो गई। झोपड़ी जल जाने से लोग बेघर हो गए हैं! बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि जानकारी मिली थी, आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। चार मवेशियों की जलकर मौत हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here