कानपुर।कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के जे डब्लू एनसीसी कैड्टो ने बाजी मारकर 17 यू पी गर्ल्स बटालियन के ए सर्टिफिकेट में कॉलेज की एनसीसी छात्र श्वेता प्रजापति प्रस्तुति सचान ने बटालियन का कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता त्रिवेदी ने सभी छात्रों को बधाई दी। एनसीसी ऑफिसर शैलजा रावत ने संबोधन में कहा कि नेतृत्व में बच्चे बहुत उत्साह वर्धन से खेल प्रतियोगिता हो या पढ़ाई की बात सभी क्षेत्र में तत्परता से आगे रहते हैं। शैलजा रावत हमेशा बच्चों का हौसला बुलंद करती रहती है।
यह सर्टिफिकेट प्रथम स्थान पाने वाली श्वेता प्रजापति को हमेशा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। एनसीसी कैडेट हर क्षेत्र में आगे हैं,चाहे वह खेल का मैदान हो या पढ़ाई का मैदान मिनी मैराथन दौड़ से लेकर साइकिल रैली तक हर क्षेत्र में बच्चे उसे वरदान स्वरूप प्रतिभा दिखाते हैं जिसके लिए वह अपनी बटालियन के समस्त स्टाफ को धन्यवाद देते है।