उन्नाव। शुक्लागंज स्थित सोना पैलेस गेस्ट हाउस में सत्संग समारोह एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग शहरों से आए हुए भक्तों का अवागमन बना रहा वही सभी भक्तों ने परम पूज्य जी से दीक्षा ली। वही परम पूज्य देवेंद्र मोहन “भैया जी” ने कहा कि जब एक बार मनुष्य गुरु की शरण में आ जाता है तो गुरु हमेशा सानिध्य बना कर रखता है। अक्सर लोग दुख तकलीफ,बुरे दौर या परेशानी में यह भूल जाते हैं कि जब गुरु ने उनकी जिम्मेदारी ले ली है तो उनका बेड़ा भव से पार होना निश्चित है। काल का चक्र कैसे भी घूमे गुरु के रहते भयभीत होने की जरुरत नहीं। हजारों सत्संगियों के आत्मबल और मनोबल को बढ़ाते ये शब्द हैं। भैया जी ने कहा कि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज कहते थे,’मानव सेवा ही प्रभु भक्ति है। हर मनुष्य की आत्मा में परमात्मा का वास है। जिसे आत्मबोध का ज्ञान हो गया समझो वो परमात्मा से जुड़ गया। भैया जी ने कहा कि गुरु की शिक्षा से ही आत्मिक विकास होता है और हर मनुष्य के आत्मिक विकास से ही सामाजिक विकास भी सुनिश्चित होता है इस अवसर पर रामबाबू गुप्ता,खुशबू गुप्ता,सिमरन जायसवाल,राज जायसवाल,किशोरी मिश्रा,बृजराज सिंह चौहान,लक्ष्मण,अंजू शर्मा,महेंद्र,शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।