मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न

0
64
Oplus_131072

उन्नाव ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना सकुशल संपन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दिनांक 28 मई को सरस्वती विद्या मंदिर पूरनदास नगर में प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 1 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु दिनांक 13/5/24 को डाले गये मतों की गणना के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक , गणना सहायको,मतगणना माइक्रो ऑब्सर्वर्स एवं गणना सहायक ( चतुर्थ श्रेणी) कुल 456 कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण सहायक प्रभारी प्रशिक्षण / सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल द्वारा एलईडी के माध्यम से हॉल में दिया गया तथा कंट्रोल यूनिट से परिणाम प्राप्त करने का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से 22 कक्षों में छोटे छोटे समूह में तैनात मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया ।
प्रशिक्षण में मतगणना हेतु लगाये गये अधिकारियों / कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि सभी अधिकारी / कर्मचारी समय से मतगणना स्थल राज्य भंडारण निगम दही चौकी उन्नाव पहुँच कर अपनी टेबल वॉर ड्यूटी प्राप्त करे तथा मतगणना के दौरान निष्पक्ष रहे ।प्रशिक्षण में अनुपस्थित कुल 25 कार्मिको के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । प्रशिक्षण सत्र को अपर ज़िलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत द्वितीय पाली में साथ 2 बजे से पोस्टल बैलट की गणना हेतु तैनात 60 कार्मिकों को भी मी पोस्टल बैलट की गणना का पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया l पोस्टल बैलट प्रभारी उपजिलाधिकारी शुभम् यादव ने पोस्टल बैलट हेतु तैनात कार्मिकों को दिशा निर्देश दिये।
प्रशिक्षण में उप जिलाधिकारी शिवेंद्र ,ज़िला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।एलईडी संचालन दिलीप कुमार जेई एमआई के द्वारा कराया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here