कानपुर। कल्याणपुर थाना में चोरों ने देररात एक मकान का ताले तोड़कर लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वहीं ताले तोड़ने आदि का सामान वह मौके पर छोड़ गए। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास तीन लालता प्रसाद कुलील निवासी रहते हैं। लालता प्रसाद परिवारीजनों के साथ घर में ताला लगाकर अपने शिवराजपुर में बिरामऊ गांव गए थे। सोमवार की सुबह जब वह घर पहुंचे तो कमरों व किचन में लगे तालों को टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले भी टूटे पड़े थे। इसकी जानकारी पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी शैलेंद्र गिरी पहुंचे और पूछताछ की। पीड़ित लालता प्रसाद ने बताया कि चोरों ने घर रखा दैनिक उपयोग का सामान और लाखों के आभूषण चोरी की है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।