संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के इटर्रा के मजरा कल्यानपुर निवासी शैलेंद्र सचान ने शनिवार दोपहर घाटमपुर थाने में पुलिस को बताया कि वह हमीरपुर जिले में चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन की पद पर कार्यरत है। घर पर उनके वृद्ध माता पिता रहते है। देर रात अज्ञात चोरों ने घर के आंगन में लोहे के जाल को काटकर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की चैन, सोने की अंगूठी व मंगलसूत्र व चांदी की पायल व चांदी का बिछुआ व दो जोड़ी तोड़िया समेत बीस हजार रूपये तथा चाचा जयकरन सचान के बक्से में रखे पत्नी के जेवरात चांदी की पायल, चांदी का बिछुआ, दो जोड़ी तोड़िया व गांव में मंदिर निर्माण हेतु इकट्ठा चंदे का पंद्रह हजार रूपये चोरी कर ले गये। सुबह जब बुजुर्ग उठे तो उनको चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बेटे को फोनकर घटना की जानकारी दी। बेटे ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।