कानपुर। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी द्वारा विश्व को करुणा और मैत्री का सन्देश देने वाले महाकारूणिक तथा गत भगवान गौतम बुद्ध की 2568 वी जयंती के पावन शुभ अवसर पर वाल्मीक उपवन मोतिझील कानपुर मे बुद्ध वंदना,विचार गोष्ठी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक प्रकाश हज़ारिया ने कहा उत्तर प्रदेश की धरा को गौतम बुद्ध जैसे महान मानवतावादी एवं युग पुरुष चरण रज से करतार्थ होने का गौरव प्राप्त रहा है दया और करुणा के अवतार के रूप मे कौशबी,सकीसा एवं कुशीनगर आदि जगहों को महामाडित होने का गौरव प्राप्त हुआ,उन्होंने विश्व को करुणा और मैत्री का अनुकरणीय देकर जीवन मे शांति और अमन चैन का वातावरण कायम किया जा सकता है।
मुन्ना हज़ारिया ने त्रिविधि पावनी वैसाखी पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्व पूर्ण है आज ही के दिन 652 ईशा पूर्व करुणा के सागर तथागत भगवान बुद्ध का जन्म पूज्य पिता शुदो धन जी एवं पूज्यनीय माता जी महामाया के घर लूम्बनी में हुआ। आज का दिन बहुत ही मत्वपूर्ण है आज के दिन जन्म,और ज्ञान की प्राप्ति और आज के ही दिन पर निर्माण हुआ इस लिए इस दिन को त्रिविध कहा जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश हज़ारिया,राम स्वरुप,मुन्ना हज़ारिया,सुरेश भारतीय,मुन्ना पहलवान,बबलू खोटे,अरुण समुंद्रे,रामजीवन सागर,ब्रजेन्द्र माकोरिया,राकेश भारतीय,प्रेमा देवी,राधेश्याम भारतीय,विमला देवी बबलू गौतम,अशोक भारतीय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।