संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव किनारे रेलवे लाइन के पास ग्राम समाज की जमीन पर बीते एक महीने से खनन माफिया सक्रिय है। खनन माफिया रातों रात जेसेबी की मदद से खेतों को तालाब में तब्दील कर दिया है। रात में जेसीबी से मिट्टी खोदकर डंपर व ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी को प्लाटो और ईंट भट्ठों में बेची जा रही है। रात दिन कानपुर सागर हाइवे पर मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर निकलते रहते है। लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो माफियाओं के डंपर और ट्रैक्टर ट्राली पर कोई कार्रवाई नहीं करती। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज से बात करते है, मिट्टी खनन की जानकारी नहीं है।
घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि जानकारी मिली है, लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जायगी!