उन्नाव में औषधि निरीक्षक की वसूली के विरोध में डीएम से हुई शिकायत,औषधि निरीक्षक पर लाइसेंस के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

0
84
Oplus_131072

उन्नाव।में एक महिला ने औषधि निरीक्षक पर दवा विक्री लाइसेंस जारी करने के नाम पर एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री पोर्टल और डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि मांग पूरी करने पर आवेदन निरस्त कर दिया।शुक्लागंज के ऋषि नगर निवासी ज्योति तिवारी व गायत्री नगर के प्रबल अवस्थी ने मुख्यमंत्री पोर्टल और डीएम को अलग-अलग शिकायती पत्र दिया है। ज्योति के मुताबिक, उन्होंने होलसेल ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। औषधि निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर गए थे और सारे अभिलेख सही मिलने पर लाइसेंस पास होने की सहमति जताई थी। आरोप है कि ड्रग इंस्पेक्टर के कहने पर उनसे ऑफिस मिलने गए तो लाइसेंस जारी करने के लिए रुपयों की मांग की। असमर्थता जाहिर करने पर बिना कोई कारण लिखे लाइसेंस आवेदन निरस्त कर दिया। वहीं, प्रबल अवस्थी का आरोप है कि एक रिटेल और होलसेल ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। दो लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम से की शिकायत जांच की मांग बोले- कागज में कमी से निरस्त किया आवेदन रिटेल के लिए 30 हजार और होलसेल के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई और न देने पर आवेदन निरस्त कर दिया। आरोप है कि आवेदन में मांगे गए प्रमाण पत्रों में ओनरशिप प्रूफ के तौर पर हाउस टैक्स की रसीद दिखाई। जिसे पिछले साल जमा किया गया था। निरीक्षक ने उसे पुराना बता दिया। इसके बाद भवन की रजिस्ट्री दिखाई तो उसे भी अमान्य बता दिया। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि अस्वस्थ होने के कारण डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। इसलिए अभी कार्य पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहा हूं। शिकायती पत्र आया होगा तो जांच कराएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here