उन्नाव।अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक का गला गले में पहने चैन से कट गया । जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों ने उसे बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया । जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी सुभाष 35 पुत्र शिवशंकर क्षेत्र के आलमपुर रेतवा गांव में स्थित मैदा मिल में नौकरी करता है। आज शाम वह अपनी बाइक लेकर उन्नाव हरदोई मार्ग से बांगरमऊ की ओर आ रहा था। तभी किरण पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक के गले मे पहने चैन से गला कट गया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने 108 पर सूचना देकर उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।