उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सुरसेनी निवासी कद्दावर बसपा नेता व प्रमुख समाजसेवी इकबाल खां के निधन के बाद रविवार दोपहर बाद नमाजे जोहर सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे की नमाज उनकी कोठी के पास ही खाली पड़े मैदान में बांगरमऊ के शहर काजी व ईदगाह के पेश इमाम सैयद जियाउल आरफ़ीन साहब ने अदा कराई। गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित कब्रिस्तान में इकबाल खां को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
मालूम हो कि इकबाल खां पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार को दोपहर में अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और दोपहर करीब 2 बजे उनका निधन हो गया था। शाम करीब 4 बजे उनके शव को जब गांव में लाया गया तो उन्हें देखने के लिए गांव व क्षेत्र के हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया था। रविवार की दोपहर को बाद नमाज जोहर उनके जनाजे की नमाज बांगरमऊ के शहर काजी व ईदगाह के पेश इमाम सैयद जियाउल आरफ़ीन साहब ने अदा कराई। इस मौके पर हजारों लोगों का भारी मजमा रहा। नमाजे जनाजा के बाद गांव के पश्चिमी छोर पर करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित कब्रिस्तान में इकबाल खां को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इकबाल खां की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके जनाजे में उमड़ा भारी जन सैलाब देखकर हर आदमी उनकी तारीफ कर रहा था और सभी की आंखें नम थी। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, पूर्व विधायक बदलू खां, सपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पाल, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल दिवाकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश दिवाकर, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू, याकूब अली सिद्दीकी, मोहम्मद साद खां, प्रेम शंकर मिश्रा, शिवनाथ पाल, सर्वेश गुप्ता, मुकुंद गुप्ता, टिंकू शुक्ला, संत कुमार दिवाकर, मैनू खां, नफीस खां, परवेज खां, हाजी लईक खां, ज़ुबैर खां, शहंशाह खां, सैफ खान, पप्पू खां, व समाजसेवी व पत्रकार फजलुर्रहमान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।