मतदान कल, 15 प्रत्याशियों की किस्मत के भाग्यविधाता बनेंगे 19 लाख 35 हजार मतदाता 2143 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम छह तलक डाले जा सकेंगे वोट,देर दोपहर तक अपने अपने गतंव्य में चुनाव कराने पहुंच गईं 2143 पोलिंग पार्टियां

0
47
Oplus_131072

फतेहपुर।आखिर जिस पल का बेताबी से इंतजार था। वह आ ही गया। कुछ ही देर बाद यानी सोमवार की सुबह सात बजे से देश की सबसे बड़ी संसद के प्रतिनिधित्व चयन करने वाले लोकसभा के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। इस चुनाव में 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख 35 हजार मतदाता करेंगे। रविवार को पोलिंग पार्टियांं की रवानगी हुई। जो देर दोपहर तक निर्धारित पोलिंग बूथ पर पहुंच गईं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी का हाल जानने को जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत समूचा जिम्मेदार प्रशासनिक अमला लगा रहा। पांचवे चरण में फतेहपुर संसदीय सीट के लिए वोट डाले जाने हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकेगा। जिले में 2143 मतदेय स्थल पर अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट किया जा सकेगा। इस सीट में ं244 संवेदनशील मतदान व 15 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। जिन पर पुलिस प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। लोकसभा चुनाव की होने वाली वोटिंग के लिए रविवार को 2143 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान प्रशासनिक अमले की मुस्तैदी देखते बनी। सहायक निर्वाचन अधिकारियों की टीम की सुविधाओं का ख्याल रखने को जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती को बराबर राउंड करते देखा गया। एसपी उदय शंकर सिंह को सुरक्षा चौकसी के इंतजाम पर निगाहें गडाए देखा गया। इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति, इंडिया गठबंधन से सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल व बसपा के डॉक्टर मनीष सचान समेत 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 19 लाख 35 हजार मतदाता करेंगे। जिनमें 10 लाख 78 हजार पुरुष व 8 लाख 57 हजार महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इन्दुमती ने बताया कि प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनावी शुचिता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

विज्ञान भवन से रवाना होतीं पोलिंग पार्टियां, व्यवस्थाओं का जायजा लेतीं डीएम व साथ में एसपी।

किसका साथ देगा युवा मतदाता
फतेहपुर। फतेहपुर संसदीय सीट के इस चुनाव में 23 हजार ऐसे मतदाता हैं। जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। ऐसे में हरेक पार्टी की निगाह, इस जमात पर भी लगी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यही एक ऐसा वर्ग है। जो इस बार के चुनावी चर्चा में कुछ हद तक आगे दिखाई दिया है। यही कारण है कि इस चुनाव में भी फ्रेश वोटर पर भी पार्टियांं ने प्रचार के दौरान पूरा फोकस रखा।

दिल खोलकर मनाएं लोकतंत्र का उल्लास

फतेहपुर। संसदीय सीट के मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में मतदान शुरू हो जाएगा। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि लोकतंत्र के उत्सव का उल्लास दिल खोल कर मनाया जाए क्योंकि सार्वजनिक है कि एक मत का कितना महत्व है। तभी तो सजग और जागरूक मतदाता तैयार हो चुका है। उसे पता है कि अगर अभी चूक गए तो पांच साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

बीएलओ ने घर-घर पहुंचाई पर्चियां

फतेहपुर। मतदाता की पहचान बयां करने वाली भारत निर्वाचन आयोग की पर्चियां पहुंचाने का काम रविवार की दोपहर तक पूरा कर लिया गया। बीएलओ इस मुहिम को अंजाम देने को मतदाताओं की चौखट पर दस्तक देते रहे। जहां पर काम ज्यादा रह गया। उन मोहल्लों के संभ्रांत नागरिकों का सहारा लिया ताकि काम को समय से पूरा किया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here