संवाददाता कानपुर। सोमवार दोपहर 12वीं कक्षा के साथ ही दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की लहर दिखाई दी विद्यालय परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। आपकों बता दें कि हर्षित कुमार ने 95.6% अंक के साथ विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया, वहीं अनिकेत साहू 94.6%, खुशी श्रीवास्तव 94.2%, जया वर्मा 92.2%, सत्यम दिक्षित 92%, हसन मेंहदी 91.2%, अदिति गुप्ता 90.8% और मोहित कुमार गुप्ता ने 90.6% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वहीं 10वीं कक्षा में ऋषिका पटेल 96%, कृतिका श्रीवास्तव 95.4% तनिष्क ओमर 95%, विष्णु प्रताप कुशवाहा 94.8%, अविरल श्रीवास्तव और प्रशांत कुमार 94.6% प्रतिशत अंक हासिल किए।
विद्यालय परिवार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स, संगीत समेत सभी क्षेत्रों में गतिविधियां कराई जाती हैं जिससे प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे ताकि वह उस क्षेत्र में आगे बढ़े और बढ़कर नया मुकाम हासिल करें।