ग्रामीणों ने भाजपा विधायक व ब्लाक प्रमुख मुर्दाबाद के लगाए नारे,दबंगई की वजह से चुनाव का किया बहिष्कार

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर।भाजपा विधायक कृष्णा पासवान व उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र विकास पासवान पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए ललौली थाना के महाखेड़ा के ग्रामीणों ने भाजपा विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र के मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाते हुए चुनाव बहिष्कार का एलान किया। ग्रामीणों को खागा विधायक कृष्णा पासवान, हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाजपा विधायक कृष्ण पासवान व उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र विकास पासवान पर दबंगई करने व मकान बनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए महिला सीमा शिवहरे ने जिले के

भाजपा विधायक व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण।

अफसरों को शिकायती पत्र दिया था। मामला सत्तापक्ष से जुड़ा हुआ होने पर अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर सीमा शिवहरे ने मीडिया के ज़रिए अपनी बात सामने रखने व सीएम को शिकायती पत्र भेजने की बात कही थी। विधायक व उनके पुत्र पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए गिरजाशंकर शिवहरे समेत बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने विधायक एवं ब्लाक प्रमख पुत्र का विरोध करते हुए नारेबाज़ी व प्रदर्शन क़िया। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी एलान किया। ग्रामीणों के इस बहिष्कार के एलान का असर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरजंन ज्योति के चुनाव में भी पड़ सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here