अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा 5 वर्षीय बालक हुआ गम्भीर रूप से जख्मी

0
47
Oplus_131072

उन्नाव।तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों तोड़ता हुआ उसमे जा फंसा। इस घटना में 3 लोगो को टक्कर मारी । जिसमे एक 5 वर्षीय बालक गम्भीर घायल रूप से घायल हो गया । जिसे बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर पर स्थित पतेली खेड़ा पुल के समीप शादीपुर गांव की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों को तोड़ता हुआ वहां मौजूद लोगों को टक्कर मार दी । वही पर सुनील चौरासिया कबाब पराठा की दुकान लगाकर बेच रहा था। पास में ही उसका 5 वर्षीय पुत्र उत्तम खेल रहा था । ट्रक की चपेट में आकर वह गम्भीर घायल हो गया । अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आई है। इस घटना के बाद वहां पर भगदड़ मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक सहित चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पिता ने एंबुलेंस से घायल बालक को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। दो अन्य लोगों को मामूली चोटे आई हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here