पूर्व बसपा चेयरमैन शब्बीर खां सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल,गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगेंगे समर्थन

0
40
Oplus_131072

फतेहपुर।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सपा प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर खां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सपा में शामिल हो गए। पूर्व चेयरमैन के सपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेश उत्तम ने माला पहनाकर व पार्टी की टोपी भेंटकर स्वागत किया। साथ ही कहा कि पूर्व चेयरमैन के सपा में शामिल होने से सपा व इंडिया गठबंधन और मज़बूत होगा। पूर्व चेयरमैन शब्बीर खां में कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने सपा की सदस्यता ली है। बताया कि लोकसभा चुनाव में पिछड़ा दलित आदिवासी एवं वंचित समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतकर सरकार बनाने का काम करेगा। बताते चलें कि शब्बीर खां बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं एवं सदर नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनकी

पूर्व चेयरमैन को पार्टी में शामिल कराते लोकसभा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल।

पत्नी रेशमा खान को भी बसपा ने सदर नगर पालिका से अध्यक्ष पद का पिछले चुनाव में उम्मीदवार बनाया था जोकि सपा प्रत्याशी नज़ाकत खातून से पराजित हुई थी। इस मौके पर सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, बीरेन्द्र यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता व डीबीए के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ ज़ालिम सिंह, नगर अध्यक्ष तनवीर हैदर, अरुणेश पांडेय, सऊद अहमद, जंग बहादुर मखलू, दानिश बाबा, अरशद अली, हाफिज जलील अहमद, लल्लू, हाफिज रईस, एजाज़ अहमद, डॉ मज़ाहिर हुसैन, डॉ ज़हीर, शहंशाह, मोहनलाल, रामचन्द्र, मो हाफिज भूरा, मो वारिस सभासद अखिलेश कुमार बाल्मीकि आदि रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here