कानपुर।आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में खुशी की लहर स्पष्ट दिखाई दिया। बच्चों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारी की थी।वहीं बारादेवी निवासी अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असीम बाजपेई ने बताया कि बारादेवी मां के आशीर्वाद से आज बारादेवी क्षेत्र के बच्चों ने अच्छे प्रतिशत पाकर क्षेत्र का नाम स्कूल का नाम अपने परिवार का नाम रोशन किया है किदवई नगर मदर टेरेसा स्कूल से अभिषेक चतुर्वेदी 99%,अनिमेष मिश्रा 98%,सिद्धांत दीक्षित 97.4% अंक प्राप्त किए हैं वही क्षेत्रीय लोगों ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करा कर सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आने वाले जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। छात्रों ने अपने परिवार जनों का आशीर्वाद लिया और बताया कि हम लोग इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।वही इस अवसर पर अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष असीम बाजपेई,पार्षद हरि स्वरूप तिवारी (निक्कू),संजीव दीक्षित,अखिल दीक्षित,अनिल बाजपेई,मिंटू मिश्रा,गोपाल,विनय तिवारी,विष्णु श्रीवास्तव,अंकुर तिवारी,मंटू,हर्ष आदि लोग मौजूद रहे।