सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत थाना महाराजपुर, एवं नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत, मतदाता शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके थाना अध्यक्ष महाराजपुर कानपुर नगर सुरेंद सिंह के द्वारा किया गया, और उनके द्वारा पुलिसकर्मियों और आम जनमानस बताया गया कि , जाति धर्म से ऊपर उठकर, निर्भीक होकर मतदान करना है, जिससे राष्ट्र और देश का उत्थान हो सके ,इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र कानपुर विकासखंड सरसौल से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा के द्वारा बताया गया, युवाओं को मतदान के इस महापर्व पर बढ़कर भाग लेना चाहिए, निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ बुजुर्ग वोटरो और दिव्यांग वोटरों के मतदान के लिए उनके घर पर ही मतदान व्यवस्था की गई है, संबंधित बीएलओ के माध्यम से घर पर ही वोट देने की व्यवस्था करा सकते हैं, तत्पश्चात थाना अध्यक्ष महाराजपुर सुरेंद्र सिंह, के द्वारा पुलिस कर्मियों और आम जनमानस को शत-प्रतिशत मतदान करने के शपथ दिलाई गई, इसी क्रम में, थाना अध्यक्ष महाराजपुर सुरेंद्र सिंह, नेहरू युवा केंद्र कानपुर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) विकासखंड सरसौल से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर हाथीपुर कस्बा के लिए रवाना किया गया, रैली में नारे, जन-जन की यही पुकार मतदान देना हमारा अधिकार, छोड़ दो अपने सारे काम 13 मई को सबसे पहले करें मतदान, इत्यादि नारो के साथ पूरे कस्बे लोगों को रैली के माध्यम से वोट डालने के लिए जागरूक करने का कार्य किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु मिश्रा, सब इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र, सब इंस्पेक्टर हरविंदर , संजय सिंह, चमन खान, शिवम भदौरिया, जयप्रकाश मिश्रा , रोहित , आकांक्षा शुक्ला ,मोहित अनेक पुलिसकर्मी और आम जनमानस, युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
देखे वीडियो।