उन्नाव।आज उन्नाव नगर के गणेश मंडपम गेस्ट हाउस में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अधिवक्ताओं की भूमिका विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता श्री अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि इस देश में पूर्व की सरकारों ने संविधान के साथ बार-बार छेड़छाड़ किया है और कश्मीर जैसे राज्य से हिंदुओं को जबरदस्ती भगाया गया तथा बहू बेटियों के साथ अत्याचार हुआ है। तत्कालीन सरकारों ने बहुसंख्यक हितों की लगातार अनदेखी किया तथा देश के संसाधनों पर वर्ग विशेष की पहली प्रतिज्ञा बताते थे। अधिवक्ताओं के लिए इस सरकार ने एक अरब 27 लाख रुपए मृतक आश्रितों को दिया गया। तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान करना चाहिए एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर दिया। गोष्टी को संबोधित करते हुए मातृशक्ति के नेतृत्व कर रही प्रीति सिंह जी ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतीश शुक्ला जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चला रही है।वह अपर महाधिवक्ता के प्रयास से यह अभियान संपन्न हो रहा है। गोष्टी को प्रदेश सरकार के एक्सी श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा सत्य विक्रम श्रीवास्तव में भी संबोधित किया।गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला प्रचारक जितेंद्र जी, जिला कार्यवाह आशीष जी, विश्व हिंदू परिषद जिला कार्य अध्यक्ष एडवोकेट रघुवंश मणि त्रिवेदी जी, विनय शुक्ला जी, कमलेश जी, अवनीश जी, समीर जी, दिव्यां जी, विनोद त्रिपाठी, टीडीसी क्रिमिनल योगेन तिवारी, एडीसी अजय कुशवाहा,एडीसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार एडवोकेट जिला महामंत्री अधिवक्ता परिषद ने किय।