उन्नाव।एन सी सी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारियों के आवाहन पर क्षेत्र के एक महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।विद्यालय से निकाली गई रैली में शामिल एन सी सी कैडिटो ने स्लोगन लिखी तख्तियों लेकर लोगो से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू स्थित निरंजन सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को उन्नाव की सत्तावन एन सी सी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के आवाहन पर सूबेदार मेजर लीला एवं डी एस एन महाविद्यालय उन्नाव के आनो लेफ्टिनेंट डॉक्टर विपिन सिंह के निर्देशन में एन सी सी कैडिटो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।उक्त रैली में एनसीसी कैडेट के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया । महाविद्यालय से विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टिकाओ के साथ निकली गई जागरूकता रैली क्षेत्र के कस्बा उगू ग्राम रजाकपुर अहमदाबाद माथर आदि से होती हुई वापस महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान ग्रामीणों से आवाहन किया गया कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान आवश्यक है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी सरोज के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य तथा महाविद्यालय का पूरा स्टाफ शामिल रहा।