संवाददाता:घाटमपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता के पिता ने घाटमपुर थाने पहुंचकर मामले की तहरीर देकर पुलिस से बताया था, कि गजनेर थाने के मनेथु गांव निवासी सत्यवीर सिंह ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीते दिनों दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी सत्यवीर सिंह की तलाश शुरू की लेकन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवक पुलिस के हाथ नहीं लगा। घाटमपुर पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर दबिश भी दी,तभी मुखविर ने सत्यवीर सिंह को तरगांव तिराहे पर होने की सटीक सूचना मिली,सूचना मिलते घाटमपुर इंस्पेक्टर दलबल के साथ तरगांव तिराहे पर पहुंचकर आरोपी सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया!घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच कराते युवक को जेल भेजा गया है।