नेयवेली पावर प्लांट के मेन के गेट के रोड किनारे खड़े ट्रेलर लगी आग,मौके से गुजरे नयवेली चौकी प्रभारी की संजीव की सक्रियता से,फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

0
82
Oplus_131072

संवाददाता:घाटमपुर। यमुना तटवर्ती स्थित नयवेली पावर प्लांट में खड़े ट्रेलर में तेज आवाज के साथ अचानक केविन आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर का केबिन धू धू कर, ऊंची ऊंची लपटों के साथ जल रहा था गनीमत यह थी आग लगने की घटना मौके पर ट्रेलर में कोई नहीं था मौके से गुजर रहे नयवेली चौकी प्रभारी संजीव राजपूत ने बाइक रोक कर फोन पर सीआईएसएफ दमकल टीम को सूचना देते हुए स्टाफ को बुलाया मौके पर पहुंचे सी आई एस एफ दमकल यूनिट ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से ट्रैलर की केबिन पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है

नयवेली चौकी प्रभारी संजीव राजपूत!

झारखंड निवासी ट्रेलर चालक मुन्ना ने बताया कि वह पावर प्लांट की मशीन लेकर झारखंड से घाटमपुर नयवेली पावर प्लांट पहुंचा आया था। जैसे ही वह पावर प्लांट के गेट के अंदर घुसकर ट्रेलर खड़ा कर नीचे उतर गया था तभी थोड़ी देर बाद अचानक केबिन में तेज आवाज होने के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तभी गुजर रहे नयवेली चौकी प्रभारी की सूचना से मौके पर पहुंची सीआईएसएफ दमकल टीम के इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह, एस आई सुरजीत सिंह राकेश चौधरी ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है आग की चपेट में आने से ट्रेलर की केबिन जलकर राख हो गया जिससे ट्रेलर मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here