सरसौल/कानपुर,महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत , सरसौल हाईवे के किनारे बनी मिठाई की दुकान में बुधवार की रात अचानक आग लग गई , स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास में जुट गए, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग में काबू नही पा पाए, ग्रामीणों द्वारा बताया गया , आग लगने की वजह से मिष्ठान घर में रखा सिलेंडर फट गया जिसके कारण आग ने और बिकराल रूप धारण कर लिया, जब पुलिस को इसकी सूचना हुई फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू कर पाती तब तक एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई थी वहीं आग की सूचना होते ही दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए, जिसमें टिल्लू गुप्ता बंटी शुक्ला राजकुमार राजेंद्र राजकिशोर छोटू किरण राजू रमाकांत नरेंद्र साहब लाल की दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया।

