पूज्य संत देवकी नंदन के प्रवचन सुन लोग हुए भाव विभोर

0
58
Oplus_131072

उन्नाव।विगत दिवस आर के जी अभिनंदन परिवार से समाजसेवी अंशु गुप्ता पिता स्मृति शेष रामकुमार गुप्ता की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सिया प्यारी कांटी नेंतल में आयोजित कार्यक्रम में शांतिदूत हिंदू हृदय सम्राट श्री देवकीनंदन जी महाराज का आगमन हुआ,उसके बाद उनके प्रवचन सुन मौजुद लोग भाव विभोर हो गए।पूज्य श्री ने समस्त सनातनी भाई/बहनों को उपदेश देते हुए कहा कि हमें माता-पिता भगवान तथा गुरू इन चार लोगों का ऋण कभी भी नहीं भूलना चाहिए।

कार्यक्रम में राजस्थान से बाबा खाटू श्याम के मशहूर भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी ने अपने सुमधुर भजनों से समस्त भक्तों का मन मोह लिया और सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
वृंदावन से आई किशोरी जी ने गीता पर उपदेश दिया और गीता को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया और बताया कि गीता कोई साधारण सा ग्रंथ नहीं है उसमें जीवन जीने का सार लिखा है और बताया कि इस माया रुपी संसार से कुछ भी नहीं ले जा सकते आप, सिर्फ जाएगा तो आपके साथ आपका धर्म और आप जो दान / पुण्य करेंगे और जो लोगों के साथ व्यवहार करेंगे वही आपके साथ जाएगा और सब यहीं छूट जाएगा,
इसलिए सभी लोगों को आम जीवन में सभी के साथ अच्छा बर्ताव करें और सदैव प्रभु का ध्यान जरूर करें।जिले के सांसद स्वामी हरि साक्षी महाराज,सदर विधायक पंकज गुप्ता जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह जी, बिछिया ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता,भाजपा नेता शेखर दुबे व बांगरमऊ पूर्व अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।कार्यकम में भारी संख्या में लोगो की भीड़ रही।
इससे पूर्व सिविल लाइंस में प्रिया कांत जु मंदिर परिसर में भी श्री देवकी नंदन का स्वागत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here