फतेहपुर।आगामी चार मई को शादीपुर स्थित एक गार्डेन में जिला उद्योग व्यापार मंडल (उ.प्र.) का होने वाला व्यापारी महाधिवेशन व सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम नई तिथि घोषित करके किया जाएगा। कार्यक्रम को कमजोर करने की कुछ लोगों ने साजिश की है। भाजपा के आयोजित होने वाले सम्मेलन से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत भी नहीं करेंगे। यह बात रविवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल (उ.प्र.) के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के साथ ही संगठन मजबूती के उद्देश्य से आगामी चार मई को शहर के शादीपुर स्थित एक गार्डेन में व्यापारी महाधिवेशन व सम्मेलन का आयोजन किया जाना था, लेकिन कुछ लोगों ने साजिश रचकर संगठन के कार्यक्रम को कमजोर करने का काम किया। जिसके चलते उन्होने सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दो मई को इसी स्थान पर सम्मेलन होना है। कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई है कि भाजपा के कार्यक्रम को व्यापार मंडल ने समर्थन कर दिया है जबकि ऐसा नहीं है। भाजपा के कार्यक्रम से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत भी
पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व निवर्तमान जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी।
नहीं करेंगे। उन्होने इतना जरूर कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को भाजपा के कार्यक्रम में जाना हो तो वह जा सकता है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री दुबे ने कहा कि सदस्यता अभियान के नाम पर व्यापारियों से कोई भी बड़ी धनराशि नहीं ली जाती। न ही किसी तरह से व्यापारियों का अभियान के नाम पर उत्पीड़न नहीं जाता। उनके संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर ही व्यापारी संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हैं। संगठन के कार्यक्रमों का खर्च भी पदाधिकारी स्वयं उठाते हैं। किसी भी व्यापारी पर बोझ डालने का काम नहीं किया जाता। वार्ता के दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना बेहद जरूरी है। जिले में आगामी बीस मई को लोकसभा चुनाव का मतदान कराया जाना है। इसलिए सभी व्यापारियों के साथ-साथ आमजन भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं। जिससे एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके।