उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर एस इंटर कॉलेज में आज शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी है और देश के उज्जवल भविष्य के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार वैभव अग्रवाल ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवक-युवतियों को मतदान के जरिए अपना प्रतिनिधि चुनने का संविधान प्रदत्त अधिकार है। उन्होंने सभी से स्वयं मतदान करने और पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। संबोधन के पूर्व प्रबंधक रिज़वान अहमद ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। पुलिस उपाधीक्षक चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा हमारा संविधान और चलो करें मतदान तथा “देश को संवारना है,सब जागो ना” गीतों पर नृत्य एवं हमारा वोट हमारा अधिकार टाइटल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका शुभी पाण्डेय द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधक अहमद ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ,गीत एवं नृत्य आदि कार्यक्रमों को तैयार कराने में प्रमुख भूमिका निभाने पर शिक्षिका शिखा को जमकर शाबाशी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के कॉर्डिनेटर आमिर अहमद सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।