सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न

0
49
Oplus_131072

उन्नाव ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बांगरमऊ नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित बाबा बोधेश्वर मंदिर प्रांगण में मां सुन्दरेश्वरी देवी सेवा संस्थान भड़सर नौशहरा की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम पूर्ण वैदिक रीति से संपन्न किया गया। इस पुनीत कार्य में 101 ब्राह्मण बालकों को मुख्य आचार्य शशि नाथ अवस्थी पूर्व प्राचार्य संस्कृत विद्यालय बांगरमऊ के संरक्षण में 32 आचार्य गणों द्वारा यज्ञोपवीत धारण कराया गया। इस अवसर पर बांगरमऊ क्षेत्र के विधायक श्रीकांत कटियार सहित नगर एवं क्षेत्र के कई प्रमुख समाजसेवीगण उपस्थित हुए और अपना सहयोग प्रदान किया। मुख्य यजमान नागेंद्र नाथ अवस्थी ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में बाबा बोधेश्वर मंदिर समिति के पदाधिकारियों का अत्यधिक सहयोग रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here