उन्नाव।गंजमुरादाबाद नगर में गुरुवार की मध्य रात करीब कई राउंड फायरिंग की आवाज होने से नगर में दहशत फैल गई घटना के तुरंत बाद एक अधेड़ घायल अवस्था में पाया गया । जिसे गोली लगने की बात कही जा रही है जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । लोगो में कई तरह से चर्चाएं हो रही है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद नगर में गुरुवार की मध्य रात में कई राउंड फायरिंग होने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो में दहशत का माहोल बन गया । जिसके बाद मौके पर एकत्र हुए तमाम लोगो के बीच मोहल्ला तालाब निवासी अनवरुद्दीन 50 वर्ष पुत्र शहाबुद्दीन को घर पर खून से लथपथ पाया गया। आनन फानन में उसे बांगरमऊ के अस्पताल ले जाया गया । जहा से उसे रेफर कर दिया गया । घायल का लखनऊ में इलाज जारी है।इस घटनाक्रम को लेकर परिजनो द्वारा मौखिक रूप में कहा जा रहा है कि अनेक बदमासो द्वारा उनके घर में धावा बोलकर फायरिंग कर गृह स्वामी को घायल कर दिया गया तथा घर में रखी लगभग 80 लांख की नगदी व लगभग 10 तोला सोना लूट कर ले जाया गया। इस घटना की पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है । सी ओ अरविंद कुमार,कोतवाल राजकुमार,अपराध निरीक्षक नईम खा आदि के नेतृत्व में पुलिस टीम सीसी टीवी फुटेज, डाग स्क्वायड आदि सहित अनेक बिंदुओ पर जांच में जुटी हुई है किंतु अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
गौर तलब है कि पीड़ित की तरफ से अभी तक तहरीर नही दी जा सकी है उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगो में संशय की स्थित बनी हुई है जिससे स्थानीय पुलिस घटना को संदिग्ध रूप में भी जांच करने में लगी हुई है।