शहर का सुंदर इलाका बना जानलेवा कूड़ा घर, नगर निगम बना मूकदर्शक

0
72
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। शारदा नगर कानपुर में छपेडा चौराहा सब्जी मंडी रोड पर 500 वर्ग मीटर में फैला कूड़ा बन भयंकर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। न तो नगर निगम कोई ध्यान दे रहा है और न ही विधायक या सांसद। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो जानवर से लेकर इंसान सभी भयंकर संक्रामित बीमारियों की चपेट में आ सकते है।
आपको बता दे कि जोन 6 ,वार्ड नंबर 63 ,गीता नगर मोहल्ला शारदा नगर, के छपेडा चौराहा सब्जी मंडी में वर्षों पहले इस रोड के किनारे सब्जी वाले सब्जी लगाते थे, लेकिन ऊपर से गुजरती हाई टेंशन लाइन के कारण विगत कुछ वर्षों से सब्जी मंडी सड़क पर आ गई जिसके चलते सड़क संकरी हो गई, एवं सडक के किनारे इस खाली इलाके में कूड़े का ढ़ेर लगनेे लगा। इस फैले हुए कचरे के कारण क्षेत्र में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। पॉलीथीन एवं कचरा खाने से कई गायें मर चुकी हैं व यहां जंगली कुत्ते पल रहे हैं जो गाय एवं क्षेत्रीय लोगों को काटते हैं। जब कचरा ज्यादा एकत्र हो जाता है तो लोग इस कचरे में आग लगा देते है जिसके कारण वायु प्रदूषण होता रहता है एवं ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन के कारण कभी भी भयंकर आग लग सकती है। हाई टेंशन लाइन कभी भी नीचे बैठे लोगों पर गिर सकती है और कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है। कई बार केस्को एवं नगर निगम में शिकायत करने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here