फतेहपुर। लोकसभा चुनाव की पांचवें चरण की होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ हो गई। समूची प्रक्रिया की निगरानी को सीसीटीवी कैमरे के साथ वीडियोग्राफर्स तैनात नजर आए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते कलेक्ट्रेट और आसपास के क्षेत्र का आवागमन चुनौती पेश करता रहा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की 26 अप्रैल से तीन मई तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलने वाली इस प्रक्रिया का पहला दिन सिर्फ पर्चा खरीद के नाम रहा। किसी भी पार्टी या निर्दल उम्मीदवार की तरफ से सांसद बनने के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कुछ इस कदर रहे कि कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास का इलाका छावनी में तब्दील रहा। प्रत्याशी को तीन वाहनों के साथ गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे के बैरियर तक पहुंचने का मौका दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्ष तक उन्हें पैदल आवागमन की व्यवस्था की गई। अधिकारियों का प्रवेश, विकास भवन गेट से रहा। पटेल नगर चौराहे के निकट बने बैरियर से
कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।
लोगो को पैदल आवागमन की सुविधा दी गई। हरेक बैरियर पर पुलिस बल तैनाती देखने को मिली। व्यवस्था की बेहतरी को दो मजिस्ट्रेट में उप जिलाधिकारी खागा प्रदीप कुमार रमन को कलेक्ट्रेट परिसर में और अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक बिंदकी शुभेंद्र गोपाल की कलेक्ट्रेट आउट साइड में तैनाती रही। बैरिकेटिंग के अन्दर आम जनमानस का प्रवेश वर्जित रखा गया। उधर समूची निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा अलर्ट रखे गए। बाकी का काम वीडियोग्राफर्स करते नजर आए। कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 1 में नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था रही। यह अलग बात रही कि पहले दिन किसी ने भी अपना नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया। अकेले नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि तीन मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। छह मई का दिन नाम वापसी के लिए मुकर्रर रहेगा।
14 नामांकन पत्र में बसपा का भी दावा
फतेहपुर। पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया में बसपा उम्मीदवार डा. मनीष सिंह सचान के लिए संजय कुमार सचान ने 04 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। विकास इंसाफ पार्टी से नीरज सिंह लोधी ने 01 सेट में नामांकन प्रपत्र स्वयं जाकर खरीदा। परिवर्तन समाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह ने 02 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार रामकिशोर पाल ने 03 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार राजबहादुर ने 02 सेट में नामांकन प्रपत्र स्वयं खरीदे। भारती शक्ति चेतना पार्टी से रामबिहारी शुक्ला ने 02 सेट में नामांकन प्रपत्र की खरीद की। निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद ने 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा। सबका दल यूनाइटेड से राधेश्याम पुत्र कल्लू सिंह के लिए अजय कुमार ने 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा। निर्दलीय उम्मीदवार बीरेन्द्र सिंह ने स्वयं 02 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। अखिल भारतीय अशोक सेना के उम्मीदवार रामस्वरूप मौर्या ने स्वयं 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार फूल सिंह लोधी ने 01 सेट में स्वयं नामांकन प्रपत्र खरीदे। राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार गुड्डी ने स्वयं 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे। मुस्लिम मजलिस उ.प्र. के उम्मीदवार गयास अहमद ने स्वयं 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा। राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार रामबरन सिंह ने स्वयं 01 सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदे।
आज और कल नहीं भरे जा सकेंगे पर्चे
फतेहपुर। पहले दिन नामांकन शून्य रहा। 27 अप्रैल को चतुर्थ शनिवार एवं 28 अप्रैल को रविवार होने के कारण नामांकन/प्रपत्र बिक्री का इन कार्य दिवस पर नही होगा।