हरिशंकर शर्मा कानपुर। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कानपुर नगर के द्वारा एमबीबीएस पैरा- 2 के छात्रों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के बर्मन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को मलेरिया के लक्षण, उसके उपचार एवं उससे बचाव के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वह नोडल डॉक्टर आर पी मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी यूपी सिंह, सीताराम चौधरी जिला कोऑर्डिनेटर, पाथ फाउंडेशन एवं जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. रिचा गिरी तथा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के बर्मन एवं संकाय सदस्य डॉ. तनु निधा, डा.सुरेश चंद्र, डॉ. समसमरजीत कौर एवं समस्त असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर एंड जूनियर रेजिडेंट ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को शुभारंभ विवाह का अध्यक्ष के स्वागत भाषण एवं समापन डॉ सुरेश चंद्र आचार्य के ज्ञापन द्वारा किया गया पूर्ण।