राइस मिल में चावल चोरी के फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार,292 बोरियों में 168 कुंतल चावल बरामद

0
43
Oplus_131072

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा स्थित लक्ष्मी राइस मिल से बारह दिन पूर्व चोरी हुए चावल में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अलग-अलग राइस मिलों में रखे चोरी की 292 बोरियों में 168 कुंतल चावल बरामद किया है। सीओ सिटी ने बताया कि विवेचना चल रही है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह ने बताया कि चौफेरवा स्थिल लक्ष्मी राइस मिल से बड़ी संख्या में चावल की बोरियां चोरी हुई थी। इस मामले में राइस मिल मालिक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो चोरों को गिरफ्तार करके 50 बोरियों में कुल 30 कुंतल चावल बरामद किया था। दो अन्य चोर फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सदर कोतवाली के बिसौली स्थित अभियुक्तगण के घर से सुरेश उर्फ छोटू उर्फ विधायक पुत्र नेपाल साहू निवासी घनश्यामपुर भरहा थाना हुसैनगंज हाल पता बिसौली चौराहा के पास व मनीष साहू पुत्र नेपाल साहू निवासी

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए चोर व बरामद चावल की बोरियां।

घनशमपुर भरहा थाना हुसैनगंज हाल पता बिसौली चौराहा के पास को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिंदकी क्षेत्र स्थित गोविंद बाबू टाटा की फर्म ज्योति ट्रेडर्स, भूपेंद्र उमराव की उमराव राइस मिल व मलवां क्षेत्र स्थित निर्मल शंकर गुप्ता की अन्नापूर्णा मील से कुल 292 बोरियां में 168 कुंतल चावल बरामद किया है। सीओ ने बताया कि बरामदगी के आधार पर 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय, प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल कन्हैयालाल, नीतेश कुमार भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here