उद्यमी के साथ पेंशनरो ने भी बढ़ाये मदद के लिए हाथ

0
44
Oplus_131072

हरिशंकर शर्मा कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला और प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आरके.सिंह की लगातार मेहनत से कानपुर के बड़े उद्यमी के साथ अब पेंशन लेने वाले परिवार भी लाला लाजपतराय अस्पताल में अपनी मर्जी से डोनेट करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रेलवे में आर के तिवारी की पत्नी सुमन तिवारी का सामने आया जहां उन्होंने मरीजो की मदद और डाक्टरो की कडी मेहनत को देखते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाया। कुछ दिन पूर्व ही दंत रोग विभाग में इलाज कराने पहुंची। इलाज के दौरान उन्होंने डॉक्टरों की मेहनत को महसूस किया औऱ कुछ सामान की कमी होने का एहसास भी हुआ। जिस पर उन्होंने मरीजो के हित में काम आने वाले उपकरण ,डोनेट करने की बात दंत रोग विभागध्यक्ष डा. असरफ उल्लाह से कही। जिस पर विभागध्यक्ष ने उनको जरूरी उपकरण की एक लिस्ट दी। सुमन तिवारी ने तुरंत ही सभी स्टूमेंट खरीद कर दंत विभाग में आने वाले मरीजों के लिए समर्पित किया। सुमन तिवारी का कहना है,मेरे मन ने कहा जिस काम को करने समाज को खुशी मिले वही सबसे बड़ी खुशी है। इस प्रेरणा के स्रोत प्राचार्य डॉ संजय काला है जिनकी वजह से अब पेंशनर तक मदद के लिए आगे आने लगे है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here