संवाददाता,घाटमपुर।रेउना थाना क्षेत्र कोरो गांव निवासी मुकेश अपनी पत्नी प्रभा व सात वर्षीय बेटा देवांश को लेकर शाखा जनवारा स्थित एक गेस्ट हउस में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान देवांश सड़क पार करके गेस्ट हाउस जा रहा था। तभी तेज रफ़्तार बोलेरो ने मासूम को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन मासूम को एबुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे घाटमपुर जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनो की सूचना पर पहुंची रेउना पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। रेउना थाना प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार विधिक कार्रवाई की जाएगी।