महाराजपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्शा की टक्कर से किशोर की मौत

0
85
Oplus_131072

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां के साथ खेत जा रहा किशोर ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महराजपुर क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी पप्पू पासवान का बेटा कृष्णा (11) वर्षीय मंगलवार की

दोपहर करीब 3 बजे अपनी मां के साथ घर से खेत पानी लेकर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार एक ई-रिक्शा बच्चे से टकरा गया। आनन-फानन में परिजन गंभीर अवस्था में सरसौल स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर कार्रवाई की। इधर, घटना के बाद भाग रहे ई-रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार बता दें कि गांव के ही रहने वाला कमल कुशवाहा ई-रिक्शा चला रहा था। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Oplus_0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here