फतेहपुर।जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात आशापुर ओवर ब्रिज के समीप एक पिकप चालक को बदमाशों ने पीटकर उसके साथ लूटपाट की। लूटपाट की घटना में बदमाश सोने की अंगूठी और चालक का पर्स ले गए। चालक पिकप में भाड़ा लाद कर कानपुर से फूलपुर जा रहा था।
कानपुर देहात जनपद के रूरा कस्बे निवासी आमिर पुत्र हबीब ने बताया कि रविवार की देर रात वह कानपुर नगर से भाड़ा लाकर फूलपुर जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे में आशापुर ओवर ब्रिज के समीप लघुशंका के लिए रुका, उसी वक्त पीछे से दो बाइकों में चार अज्ञात लोग आ धमके और गालियाँ देकर जबरन मारपीट करने लगे। पीटने के बाद धमकी देते हुए मेरी पर्स व सोने की अंगूठी छीनकर ले गए। पर्स में ₹35सौ नगद के साथ कुछ जरूरी कागज भी थे। आमिर ने बताया कि उसने एक बाईक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी याद कर लिया था।
इस मामले में थाना प्रभारी क्रांति सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।