संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत

0
65
Oplus_131072

उन्नाव।थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव गौरिया कलां निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। गांव का ही पिक अप लोडर चालक बीते शनिवार को उसे बतौर हेल्पर ले गया था। रविवार को जब लोडर चालक उसका शव लेकर पहुंचा, तो गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है।

मृतक के पिता जगन्नाथ सिंह द्वारा बेहटा मुजावर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि ग्राम गौरिया कलां निवासी पिकअप लोडर चालक शरीफ पुत्र माशूक बीते शनिवार की शाम उसके पुत्र बलराम सिंह को बतौर हेल्पर काम कराने हरदोई ले‌ गया था। रविवार की सुबह करीब 6 बजे लोडर चालक उसका शव लेकर गांव पहुंचा। यह देखकर परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। पिता ने मृत्यु का कारण जानने के लिए पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। शव देखते ही पिता जगन्नाथ सिंह,मां भागवंती देवी और भाई सोनू सिंह दहाड़े मारकर रोने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार बलराम शराब पीने का आदी था और शराब पीने के चक्कर में ही वह अक्सर पिक अप लोडर पर चला जाता था। पिता की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। बेहटा मुजावर थाना प्रभारी फूलचंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here