ट्रेन की चपेट से युवक की मौत

0
76
Oplus_131072

उन्नाव।कानपुर से बालामऊ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। चर्चा के अनुसार युवक द्वारा जानबूझकर पटरी पर सर रखकर आत्म हत्या की गई है। सर पटरी पर रखकर लेट गया, ट्रेन आने लर धड़ से सर अलग हो गया। जिससे सर पटरियों के बीच जबकि धड़ एक किनारे पड़ा रहा। घटना की सूचना पर पुलिस मृतक की पहचान कराने की कवायद में जुटी हुई है।

बता दें कि बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नसिरापुर के निकट से गुजरी रेलवे लाइन से रविवार की शाम करीब 6 बजे कानपुर से बालामऊ जाने वाली ट्रेन गुजरी, तो उसी समय एक अज्ञात युवक ट्रेन से कट गया। जिसका सर रेलवे पटरी के बीच में पड़ा रहा जबकि धड़ लाइन के किनारे पटरी से सटा हुआ पड़ा रहा। स्थानीय लोगो के अनुसार युवक जानबूझकर ट्रेन गुजरने से ठीक पहले अपनी गर्दन रेलवे लाइन पर रखकर लेट गया। जिससे ट्रेन गुजरने से उसका शरीर दो हिस्सो मे बंट गया। मृतक नीले रंग की शर्ट व क्रीम कलर की पेंट पहने हुए था। घटना की सूचना पर रेलवे विभाग मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटा हुआ है, वह कौन है कहा से घटनास्थल पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। विभाग की जानकारी पर बांगरमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here