चालक की लापरवाही के चलते पिकप पलटा, तीन की मौत 20 घायल

0
77
Oplus_131072

नीरज बहल
कानपुर। पिकप पर सवार हो कर दर्शन करने जा रहे श्रृद्धालृओ को क्या पता था कि ड्राइवर की लापरवाही उनके लिए काल बन कर आ रही है। चालक के अनियंत्रित होकर वाहन चलाने से पिकप पलट गया और उसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को हैलट अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
चकेरी से काशीराम वाले रोड में स्वामी आश्रम के सामने फतेहपुर से एक पिकअप में लोग बैठ कर कानपुर बारा देवी मंदिर दर्शन करने आ रहें थे कि तभी पिकप डिस्बैलेंस होकर पलट गया। पिकप पलटने से उसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो जबकि इसमें तीन की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। हैलट में भर्ती हुए 20 घायलो में 9 मरीज अपनी मर्जी से निजी अस्पताल में इलाज कराने चले गए। बाकी 10 लोगो का इलाज किया जा रहा है। घायलो की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉक्टर संजय काला अपनी टीम के साथ पहुंचे ,और डॉक्टरों को दिशा निर्देश दिए कि सभी मेडिसिन हॉस्पिटल दे दी जाए और किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरती जाए।

किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की दवा की कोई कमी नही की गई है। अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध है। घायलो की हालत पर नजर रखने के लिए डाक्टरो की विशेश टीम को लगा दिया गया है। मरीजो की हालत फिलहाल अब पहले से स्थिर है।
प्रो. डा. संजय काला प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर से दो अलग अलग लोडर मे करीब चालीस यात्री बारादेवी दर्शन करने गए थे वहां से लौटते वक्त एक लोडर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत डिस्बैलेंस होने से पलट गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और तीन की मौके पर मौत हो गयी सभी को उपचार के लिए भेज दिया है डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है बाकि आगे जो भी बात समाने आएगी उसको बताया जाएगा
श्रवण कुमार सिंह डीसीपी पूर्वी

घायलो के नाम
नन्दनी (5), माया देवी (60), उर्मिला देवी (45), कुसमा (45), कमला (45), सुमित्रा (50), शिव प्यारी (60), रामलाल (64), राम पाल (64), श्रुति देवी (55), मालती देवी (25), देवरति (48), स्मृद्धि (45), मकशूद (50), गुडिया (17), प्रतिभा (30), ललिता (17), शोभा देवी (55), मैकी देवी (40), पूजा (21) व सरज देवी (22) है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here