उन्नाव।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में आज एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से की गई और पूरे नगर के चार वार्डो में घूमते हुए रैली पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर वापस आकर समाप्त हुई। रैली की अगुवाइ नगर पंचायत अध्यक्ष ने की। समापन पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में नगर के वरिष्ठ सभासद राधेश्याम वाजपेई, मोहम्मद आरिफ, पवन कुमार पांडे, नफीस अहमद, शोएब अली, विजय कुमार व मंजू देवी आदि सभासदों ने नगर भ्रमणकर जन-जन तक मतदान करने की अपील की।सभासदों के साथ में नगर पंचायत लिपिक प्रियंका शुक्ला, कृष्णपाल, विनीत बाजपेई तथा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी सम्मिलित रहे। सभी लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की व अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प भी लिया। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान की इस रैली में शामिल लोग प्रिय मतदाता देश के भाग्य विधाता,बनों देश के भाग्य विधाता। अब जागो हमारे मतदाता । युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो , करो मतदान,मतदान करने जाएँगे, उन्नाव को सशक्त बनायेंगे
आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर किदवई नगर, आजाद नगर, फिरोज नगर घूम कर पुनः नगर पंचायत कार्यालय आकर समाप्त हुई। जहां मौजूद लोगों की एक गोष्ठी की गई जिसमें बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेई नें कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकता है। अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें। मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है।सभासाद मो आरिफ नें कहा कि वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है। उसका हमें सही तरीके से सोच विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बाद सभी को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया गया।