उन्नाव।बांगरमऊ नगर में स्थित देश की मशहूर दरगाह हजरत फजले रहमानी में हजरत अफजालुर्रहमान उर्फ भोले मियां साहब का 23वां उर्स मुबारक बड़ी हकीकत व एहतराम के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पीटी रात में ऑल इंडिया मुशायरा का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के कई जाने-माने शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम सुन कर खूब वाह वाही लूटी।
बीती मंगलवार की रात में दरगाह में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें देश के कई जाने-माने मशहूर शायरों ने अपने बेहतरीन नातिया कलाम सुन कर खूब वाह वाही लूटी। शायरों में शब्बीर बरकाती, जुनैद बरकती, जीशान बरकाती, सैफ रजा, व युसूफ रजा आदि ने अपने बेहतरीन कलाम पेश किये। इसके अलावा मुफ्ती शमसुद्दीन मकराना राजस्थान व सैयद शागिल इमाम हैदराबाद में अपनी बेहतरीन तकरीर पेश की। बुधवार को सुबह 7:30 बजे पहला कुल शरीफ हजरत वलीउर्रहमान उर्फ फजलू मियां साहब का हुआ। उसके बाद सुबह 9:30 बजे दूसरा कुल शरीफ हजरत अफजालुर्रहमान उर्फ भोले मियां साहब का हुआ। कुल शरीफ के बाद फातिहा के मौके पर देश में अमन चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी गयीं। कुल शरीफ के बाद आम लंगर हुआ जिसमें सभी मेहमानों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया गया। इस प्रोग्राम की सरपरस्ती साहबे सज्जादा हजरत मारूफुर्रहमान उर्फ मारूफ़ मियां साहब ने की और इसकी सदारत रिजवानुर्रहमान उर्फ अज्जू मियां ने की। इस मौके पर मौलाना इब्राहिम अब्र, मौलाना मिफ्ताहुल हक सहित दरगाह से जुड़े और नगर व क्षेत्र के काफी संख्या में हकीदतमंद और मुरीद मौजूद रहे।