ब्लड सैंपल की खुले में फेंकी जा रही शीशियां

0
48
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ में ब्लड सैंपल के बड़ी मात्रा में शीशिया खुले में फेंकी जा रही है जिससे हवा के माध्यम से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही अस्पताल प्रशासन की लचर कार्यशैली भी उजागर होती दिख रही है। सरकारी अस्पताल गेट के निकट बड़ी मात्रा में यह सैंपल की शीशियां बिखरी हुई देखी गई जिससे लोगो में तरह तरह की चर्चा होती रही।बांगरमऊ सरकारी अस्पताल गेट के निकट मंगलवार की सुबह ब्लड सैंपल की छोटी छोटी शीशीया बड़ी मात्रा में कचरे के रूप में बिखरी हुई पड़ी देखी गई जिसका स्थानीय लोगो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है अनेक प्रकार के मरीजों की जांच हेतु ब्लड का सैंपल लिया जाता है जिसकी जब शीशी बच जाती है तो अस्पताल  प्रशासन द्वारा उनका निस्तारण ना करवाकर उन्हें कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है।गत सुबह सफाई कार्य होने से पहले देखा गया तो सैकड़ो की संख्या में ब्लड सैंपल की यह सीशिया कचरे के रूप में बिखरी हुई पड़ी थी। जिसको लेकर चर्चा होती रही कि मरीजों के इस ब्लड सैंपल को सही से नष्ट ना किया जाए तो अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।फिलहाल अस्पताल गेट के निकट कचरे के रूप में पड़े ब्लड सैंपल को देखकर लोगो द्वारा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए अनेक तरह की चर्चा हो रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here