देवी भक्तो ने नवरात्रि व्रत का किया पारायण

0
50
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में महा रामनवमी के दिन मंदिरों से लेकर घरों तक कन्या पूजन का कार्यक्रम लोगों द्वारा किया गया।इसी के साथ देबी भक्तों नें अपने नवरात्रि व्रत का पारायण भी किया। क्षेत्र में जगह-जगह मंदिरों पर कन्या भोज सुबह से ही होते रहे।
बताते चलें कि आज नवमी तिथि को नवरात्रि व्रत रहनें वाले लोगों का ब्रत परायण का दिन था। व्रत पारायण के पूर्व लोगों ने खीर, पूरी, हलवा, मिठाई आदि कन्याओं को खिलाकर उनका पूजन अर्चन किया और उन्हें दक्षिणा भी अर्पित की। और अपने व्रत का पारायण किया। इसी के साथ आज महा रामनवमी होने के करण भक्तों का उत्साह और भी दुगना हो गया और लोगों ने दुर्गा जी के नवें स्वरूप सिद्धिदात्री रूप की पूजा के साथ साथ भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान की पूजा अर्चना भी की। घरों में कन्या पूजन और भोज के साथ-साथ माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर, पंचपखारी देवी मंदिर, फूलमती देवी मंदिर और मंशारानी देवी मंदिर पर सुबह से हवन पूजन और कन्या भोज के कार्यक्रम देर शाम तक होते रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here