कानपुर। सरसौल विकाश खंड क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का आतंक शाम होते ही मच्छरों के झुंड गली मोहल्लों में प्रकोप बनकर फैले जिससे लोग काफी परेशान है वही सरसौल ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारियों कि ओर से फॉगिंग केवल कागजों में और सरसौल स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव तक नही करवाया जा रहा जहां गांवो में बजबजाती नालियों से जहरीले मच्छर पैदा होकर आम जनमानस को बीमारियों से संबंधित प्रकोप बनकर फैल रहें ग्रामीण क्षेत्र कि सीमा में सरसौल ब्लॉक के 62 ग्राम पंचायतो में गर्मी आते ही मच्छरों का भारी प्रकोप विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहीं वही पिछले वर्ष मच्छरों के प्रकोप से फैली डेंगू कि बीमारी से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था वही आज कागजों में मच्छर जनित फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा का चल रहा छिड़काव, भदासा, राजापुर, मथुरा खेड़ा, अमौली ,महाराजपुर, रहनस, भैरमपुर, नारायणपुर
आदि गांवों में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा हैं।