पुलिस व आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी 165 लीटर शराब,375 किलोग्राम लहन बरामद कर कराया नष्ट, तीन पर कार्रवाई

0
46
Oplus_131072

फतेहपुर।लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने की खातिर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जहानाबाद पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने कंजरनडेरा मजरे नोनारा में दबिश देकर जहां 165 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद किए। वहीं मौके पर मिले 375 किलोग्राम लहन को नष्ट कराकर तीन के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 बिंदकी मनोज कुमार की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा मजरे नोनारा में दबिश दी। पुलिस व आबकारी टीम को गांव में देख अवैध कच्ची शराब

बरामद लहन को नष्ट करती पुलिस।

कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी लोग मौके से फरार हो गए। टीम ने छापेमारी कर तीन प्लास्टिक के जरीकेन से 165 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद किए। साथ ही 375 किलोग्राम लहन बरामद करते हुए उसे मौके पर नष्ट कराया। पुलिस ने फरार केशा पत्नी सोहनलाल, बाधा पत्नी स्व. राजेंद्र व रत्तो उर्फ रातरानी पत्नी कल्लू के खिलाफ धारा 60 (2) के तहत कार्रवाई की है। छापेमारी करने वाली टीम में जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मनोज कुमार यादव, कमलेश यादव, पशिक्षु उपनिरीक्षक विकास कन्नौजिया, प्रशांत मिश्रा, कांस्टेबल मुलायम सिंह, विमला, सूर्यभान, सुधीर यादव, रचना बाजपेई, जय ओम सिंह, अजय कुमार व संजू यादव के अलावा आबकारी के हेड कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, संजय प्रकाश व सिपाही अजादार हुसैन शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here