सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलगांव स्थित जेके ढाबा और महिंद्रा शोरूम के बीच में दोपहर बाइक सवार चोरों ने महिला का पर्स छीन लिया ,महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए, पीड़िता के मुताबिक भाई की शादी में शामिल होने के लिए वह मायके जा रही थी पर्स में लाखों रुपए के जेवर और लगभग ₹8000 की नगदी थी वारदात की जानकारी मिलते ही ,महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा से , अमित पांडे की पत्नी मोना पांडे, अपने चचेरे भाई अमित शुक्ला के साथ बाइक से अपने मवैया स्थित मायके शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी।