स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही,नउवाबाग स्थित शांति मिशन हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील,तीन महीने पहले ब्लड चढ़ाने को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने संचालक को नोटिस जारी की थी

0
61
Oplus_131072

फतेहपुर।जनपद में अब स्वास्थ्य विभाग का फर्जी हॉस्पिटलों के खिलाफ चाबुक चलने से हॉस्पिटल संचालकों के बीच खलबली मच गई है,जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में टीम के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन एवं मानकविहीन संचालित हॉस्पिटलों में छापा मार रही है और अनियमितताएं पाने पर तुरंत सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।

जहां आपको बताते चलें कि जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब के पास बने शगुन हॉस्पिटल में बीते 15 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही में हॉस्पिटल को सीज किया गया था। वहीं इसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नउवाबाग स्थित शांति मिशन हॉस्पिटल की भी लगातार शिकायतें मिल रही थी और वहीं जनवरी माह में हॉस्पिटल संचालक के द्वारा एक मरीज के खुलेआम रात्रि के समय ब्लड चढ़ाया जा रहा था जिसकी खबर दैनिक स्पर्श भारत अखबार सहित अन्य कई अखबारों में प्रमुखता से छपी थी जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हॉस्पिटल संचालक को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था,लेकिन उसके बाद भी लगातार हॉस्पिटल की शिकायतें मिल रही थी जहां आज 16 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल की छानबीन करते हुए उसे सील कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के इस अचानक कार्यवाही के चलते एक बार फिर से फर्जी हॉस्पिटल संचालकों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया वहीं कुछ फर्जी हॉस्पिटल संचालक अपना हॉस्पिटल बंदकर मौके से भाग गए।जहां सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ऐसे कई हॉस्पिटलों पर कार्यवाही कर सकता है जिनकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।।

 

क्या बोले जिम्मेदार।

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शांति मिशन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया था जहां हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर नहीं उपस्थित थे वहीं एक मरीज ऑपरेशन किया हुआ था जो डेसिंग करवाने के लिए आया था।।

……सीएमओ इस्तियाक अहमद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here