उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्रामपंचायत जाजामऊ एहतमली के मजरा ग्राम भूलभुलिया खेड़ा निवासी कलक्टर सिंह पुत्र श्यामलाल सिंह के खेत मे मंगलवार दोपहर पकी खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट आदि निजी संसाधानो के सहारे कड़ी मसक्कत कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक दो बीघा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
सूचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल दीपक गौड़ ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।